Monday, 11 August 2008

कर दिया कमाल...

28 साल का लंबा इंतजार,
कब होगा अपना सपना साकार,
लेके आया धनुष बाण अपना लाल,
ओये बिंद्रा तुने तो कर दिया कमाल......



हर बार एक मैडल के लिए तरसते हम,
दिन बा दिन हो रही थी अपनी इज्जत कम,
एक ही सवाल उठता " क्या इतने बड़े देश में कोई नही जो मचा सके बवाल?
पर अब सर उठा के कहेंगे, बिंद्रा तुने कर दिया कमाल…



हर बार मैडल लिस्ट में दूर दूर तक दिखता नही था जो देश,
कितने अरमान लिए जाती अपनी टीम, हर बार लग जाती दिल को ठेस,
सब को येही इंतजार था की कभी तोह आए वोः साल,
बरसो से था जिस घड़ी का इंतजार,,, बिंद्रा तुने कर दिया कमाल.
क्रिकेट छोड़ कर कुछ और भी कर सकते हैं यह दिखाया है,
तेरी कामयाबी से पूरी दुनिया में अपना तिरंगा लहराया है,

बेजिंग में पहली बार अपना राष्ट्रीय गीत गुनगुनाया है.
हर बहर्तिया का सपना पूरा हुआ, हो गया धमाल.
बीदर सच में तुने कर दिया कमाल...
जय हिंद....